मुख्य समाचारराष्ट्रीय

पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम की दिवाली जेल में होगी, कोर्ट ने नहीं दी जमानत

 

दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया प्रकरण में आरोपी पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की दिवाली तिहाड जेल में ही होगी। सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायलय ने पी.चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब यह तय है कि पी.चिदंबरम को दिवाली जेल में रहकर ही मनाना होगी।

दिल्ली उच्च न्यायलय में पी.चिदंबरम के वकील द्वारा जमानत याचिका लगाई थी। सोमवार को कोर्ट ने पी.चिदंबरम को जमान देने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी प्रकरण से जुडें ग्वाहों को प्रभावित कर सकता है,इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपी पी.चिदंबरम सबूतों को नष्ट नहीं कर सकते पर गवाहों पर अपने प्रभाव का असर डाल सकते है। कोर्ट द्वारा पी.चिदंबरम की जमानत याचिका खारीज कर दी गई। पी.चिदंबरम को अभी जेल में ही रहना होगा।

गौरतलब है कि पूर्व गृह और वित्त मंत्री को साल 2007 में वित्त मंत्री के पद का प्रभाव दखाते हुए अपने पुत्र कार्ति चिदंबरम फर्म में विदेशी निवेश को मंजूरी दिलाने के आरोप है। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया से जुडें पीटर और इंद्राणी मुखर्जी द्वारा दी गई गवाही के आधार पर पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी.चिदंबरम पर मामला दर्ज किया है। उसी ममाले में बीते मा​ह उनके घर से सीबीआई ने उनकी गिरफतारी की थी। तब से पी.चिदंबरम तिहाड जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button