मुख्य समाचार
पांच कश्मीरी नेताओं को चार माह बाद रिहाई

जम्मू कशमीर । सोमवार को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद कशमीर के पांच नेताओं को चार माह बाद हिा कर दिया गया है। चार माह से इश्फाक जब्बार, गुलाम नबी भट (नेशनल कांफ्रेंस), बशीर मीर (कांग्रेस), जहूर मीर और यासिर रेशी (पीडीपी) हिरासत में थे। गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में केंद्र सरकार ने संसद में जम्मू कशमीर से धारा 370 और 35ए हटाने की प्रस्ताव को परित होने के बाद कशमीर के कई नेताओं को हिरासत में लिया था। जिनमें सोमवार को रिहा किए गए पांच नेता भी शामिल थे।