मुख्य समाचार

जहरीली शराब पीने से पांच की मौत दर्जन भर बीमार

उत्तरप्रदेश। शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर से जहरीली शराब का मामला सामने आया है, जहां पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं। इसमें आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
जानकारी अनुसार सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने गुरुवार को शराब पी थी। शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान हीरालाल नाम के एक और शख्स की मौत हो गई। 15 लोगों को अलग.अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button