मुख्य समाचार

वित्त मंत्री लेकर आई पिटारा, फेस्टिवल एडवांस स्कीम सहित कई योजनाओं की घोषणा

 

दिल्ली। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पिटारे में कई योजनाएं लेकर आई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए यह सभी योजनाएं शुरू की है। उन्होंने एटीसी कैश बाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस स्कीम की सबसे पहले घोषणा की ।

— एलटीसी योजना
यात्रा अवकाश भत्ते (LTC) का कैश बाउचर स्कीम सरकार लेकर आई है. इसके तहत सरकारी कर्मचारी को नकद बाउचर मिलेगा जिससे वो खर्च कर सकेंगे और इससे अर्थव्यवस्था में भी बढ़त होगी. इसका लाभ पीएसयू और सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों को भी मिलेगा.

एलटीसी के बदले नकद भुगतान जो कि डिजिटल होगा. यह 2018-21 के लिए होगा. इसके तहत ट्रेन या प्लेन के किराये का भुगतान होगा और वह टैक्स फ्री होगा. इसके लिए कर्मचारी का किराया और अन्य खर्च तीन गुना होना चाहिए. इसी तरह सामान या सेवाएं जीएसटी रजिस्टर्ड वेंडर से लेना होगा और भुगतान डिजिटल होना चाहिए वित्त मंत्री ने बताया कि इससे केंद्र और राज्य कर्मचारियों के खर्च के द्वारा करीब 28 हजार करोड़ रुपये मांग इकोनॉमी में पैदा होगी.

— फेस्टिवल एडवांस

वित्त मंत्री ने बताया कि फेस्टिवल एडवांस स्कीम को फिर एक बार सिर्फ इसी साल के लिए शुरू किया जा रहा है इसके तहत 10 हजार रुपये का एडवांस सभी तरह के कर्मचारियों को मिलेगा जिसे वे 10 किस्त में जमा कर सकते हैं. यह 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध रहेगा. यह प्रीपेड रूपे कार्ड के रूप में दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button