मुख्य समाचार

फीफा वर्ल्ड कप: जानिए 1930 से लेकर अब तक के सभी चैंपियंस

फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को में होगी. रूस के 11 शहरों (12 मैदान) मॉस्को, सेंट पीट्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे.

फीफा वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही ब्राजील

1930 से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और हर 4 साल पर होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर सजा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इसके अलावा इटली भी 4 बार खिताब जीतने में सफल रहा है. फीफा वर्ल्डकप 2018 का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.

टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेंगी. कुल 64 मैच खेले जाएंगे. उरुग्वे की मेजबानी में खेले गए साल 1930 के पहले फीफा वर्ल्डकप में मेजबान देश ने अर्जेंटीना को 4-2 से मात देकर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 2014 में ब्राजील में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर चैंपियन बनीं.

फीफा वर्ल्ड कप कौन कितनी बार बना चैंपियन?

ब्राजील – 5 (1958, 1962, 1970, 1994, 2002)

जर्मनी – 4 (1954, 1974*, 1990, 2014)

इटली – 4 (1934*, 1938, 1982, 2006)

अर्जेंटीना – 2 (1978*, 1986)

उरुग्वे – 2 (1930*, 1950)

फ्रांस – 1 (1998*)

इंग्लैंड – 1 (1966*)

स्पेन -1 (2010)

Related Articles

Back to top button