मुख्य समाचार
फारूक अब्दुला का विविादित बयान : चीन के समर्थन से कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 होगी लागू
जम्मू-कश्मीर । पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुला ने अनुच्छेद 370 को लेकर विवादित बयान दिया है। फारूक अब्दुला ने कहा कि वे इस तरह कि उम्मीद करते है कि चीन का साथ मिलने पर जम्मू-कश्मीर से हटाई गई अनुच्छेद 370 फिर से लागू होगी। उनके इस बयान के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सियासत में बबाल आ गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 से पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुला सहित कई नेताओं को नजरबंद किया था। कुछ समय पहले ही फारूक अब्दुला की रहाई हुई है।