मुख्य समाचार
किसानों की भूख हड़ताल जारी
दिल्लीं। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है। दिल्ली की सीमाओं पर किसान आज भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उधर गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ मीटिंग करने वाले हैं। किसान आज सभी जिला मुख्यालयों पर आज धरना भी देंगे। उधरए राजस्थान.हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में लगातार दूसरे दिन किसानों का धरना जारी है। संघ से जुड़ा संगठन स्वदेशी जागरण मंच भी न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी का सपोर्ट कर रहा है। संगठन का कहना है कि किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलनी चाहिए। इससे कम कीमत पर खरीद को गैर.कानूनी घोषित करना चाहिए।