मुख्य समाचार

मजबूत इरादों के साथ डटे हुए हैं किसान वार्ताओं का सिलसिला जारी

नहीं निकल रहा है ह

दिल्ली; किसान दिल्ली में मजबूत इरादों के साथ आन्दोलन पर डटे हुए है, किसानों को आन्दोलन करते हुए40 दिन से अधिक का समय हो गया है; वार्ताओ का सिलसिला सरकार और किसानों के बीच जारी है, अगली बातचीत 8 तारीख को होना है; किसान भी बिना मांगे माने घर जाने को तैयार नहीं है;
गौर तलब है कि किसानों ने छह तारीख को टेक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी; पर अब
किसान छह जनवरी के बजाए अब सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे अगले दौर की बातचीत से पहले इसे किसानों के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर माना जा रहा है;किसान संगठनों ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च सिंघु से टिकरी, टिकरी से शाहजापुर, गाज़ीपुर से पलवल, पलवल से गाज़ीपुर होगा. 9 जनवरी को सर छोटू राम की जयंती मनाई जाएगी लोहड़ी और मकर संक्रांति पर तीनों कृषि क़ानून की कॉपी की आहुति देंगे. किसान संगठनों का ये भी कहना है कि पीएम मोदी अहंकार में किसानों को अनदेखा कर रहे हैं लेकिन किसान डटा रहेगा और कृषि क़ानून को रद्द करवाकर ही वापस जाएगा. ट्रैक्टर मार्च की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और कुछ देर में किसान इसके लिए निकल रहे हैं|

Related Articles

Back to top button