मुख्य समाचार

किसान आंदोलन के 19वें दिन अनशन करेंगे किसान नेता

दिल्ली। किसान आंदोलन का आज रविवार को 18वां दिन पूरा हो गया है। अब किसान आंदोलन के अगले दिन सोमवार को किसान नेता अनशन करेंगे किसान नेताओं ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने ऐलान किया कि सोमवार को दिल्ली बॉर्डर पर सभी किसान नेता सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अनशन करेंगे। इसके अलावा सभी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया जाएगा। आंदोलन से अवांछित तत्वों को दूर रखने के लिए भी निगरानी की जाएगी। इस बीच राजस्थान और दूसरी जगहों के किसान रेवाड़ी के करीब हरियाणा.राजस्थान बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए हैं और दिल्ली.जयपुर बॉर्डर के किनारे बैठ गए हैं। यहां सिक्युरिटी बढ़ा दी गई। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज गाजियाबाद बॉर्डर पर कुछ गलत एलिमेंट पोस्टर लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे, उन्हें हम लोगों ने हटाया और आगे भी हम लोगों को ऐसे लोगों पर नजर रखनी है।

Related Articles

Back to top button