मुख्य समाचार
किसान और सरकार आज फिर आमने सामने
दिल्ली। किसान और केन्द्र सरकार के बीच आज फिर बात होगी। किसानों ने अपनी मांग के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद कराया था, बुधवार को केन्द्र सरकार और किसानों के बीच चर्चा होगी पर किसान अभी केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कानूनों को काला कानून बता रहे हैं और उन्हे रदद कराने पर ही अडे हुए है। पूरे देश की निगाहें इस बात ही टिकी हुई है कि कसानों की समस्या का हल निकलेगा या नहीं यदि नहीं निकलता है तो किसान आन्दोलन का रूख क्या होगा।