मुख्य समाचार

‘फानी’ बेहद भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है, सर्तक रहें

दिल्ली। मौसम विभाग ने चेतवानी दी है कि ‘फानी’ नाम का च्रकवात सोमवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान का यप् ले सकता है। विभाग ने समुद्र किनारों पर रहने वालों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है,खास तौर पर मछुआरों को समुद्र में नाव डालने की मनाई की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार ‘फानी की वजह से केरल में 29, 30 अप्रैल को तेज बारिश होने की संभावना है। इसका असर कई इलाकों में होगा। कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावानी के बाद बचाव दलों ने तैयारी कर ली हैं वहीं राज्यों की सरकार को भी इंतजाम करने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन ने भी किसी भी तरह की स्थिति से निपटाने की तैयारी की है।

Related Articles

Back to top button