मुख्य समाचार

कड़क वर्दी व रौबदार रुख के साथ पकड़े गए फर्जी पुलिस कपल

लखनऊ। पैसा और पॉवर की लालसा आदमी को अपराधी बना देती है और जब अपराधी पुलिस की शक्ल लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करता है, तो यह अपराध और भी संगीन हो जाता है। ऐसा ही अपराध लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां पुलिस की वर्दी में एक युवक और युवती को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। यह दोनों पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रेनों में वसूली का काम किया करते थे।

दोनों फर्जी इंस्पेक्टर चारबाग रेलवे स्टेशन पर पूरे रौब में घूम रहे थे। इस दौरान जीआरपी के इंस्पेक्टर नित्यानंद की नजर इन पर पड़ी। इनके हाव-भाव और कम उम्र के चलते इंस्पेक्टर नित्यानंद को इन पर शक हुआ,जिसके बाद नित्यानंद ने इन से बात की। बातचीत से नित्यानंद का शक और बढ़ गया, जिसके बाद दोनों को थाने ले जाया गया। पूछताछ से पता चला कि फर्जी इंस्पेक्टर बने अजय प्रकाश और कलावती को बिना परीक्षा दिए ही इंस्पेक्टर बना दिया गया है। इस दौरान अजय ने बताया कि उसकी और उसके साथी की उम्र 21साल है और वह दोनों कौशांबी के शरीरा इलाके के रहने वाले हैं।

पैसे लेकर इंस्पेक्टर बनाने का सनसनीखेज खुलासा

जीआरपी की पूछताछ के दौरान दोनों फर्जी इंस्पेक्टर ने सनसनीखेज खुलासा किया। आरोपियों के मुताबिक कौशांबी में पैसे लेकर पुलिस की नौकरी देने का कारोबार चलता है। इस कारोबार में शामिल लोगों के संपर्क में आने के बाद इन दोनों फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस बनने का लालच दिया गया था। इसके लिए उन्हें एक फर्जी लेटर और वर्दी दी गई। साथ ही कहा गया कि तुम्हारी ड्यूटी लखनऊ के चिड़ियाघर में लगी है,तुम वहां चले जाओ। इसके बाद यह दोनों कौशांबी से लखनऊ चिड़ियाघर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आ रहे थे, लेकिन मौके पर ही जीआरपी ने इन दोनों फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button