मुख्य समाचार

शाह से मिले फड़नवीस, ओबीसी विधेयक को संसद के मानसून सत्र में पारित कराए जाने का किया अनुरोध

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मानसून सत्र में पारित कराए जाने का अनुरोध किया। इस विधेयक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची बनाने का अधिकार देने का प्रविधान है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने बिल को लोकसभा में किया पेश

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार ने यह विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किया। सरकार मंगलवार को इस विधेयक को निचले सदन से पारित कराने का प्रयास करेगी। ज्यादातर दलों ने इस विधेयक के समर्थन के संकेत दिए हैं।

फड़नवीस ने शाह से किया आग्रह, ओबीसी बिल मानसून सत्र में पारित होना चाहिए

उन्होंने कहा कि मैंने आग्रह (शाह से) किया कि यह विधेयक इसी सत्र में पारित होना चाहिए। मैं उन सभी राजनीतिक दलों, जिन्होंने संसद में गतिरोध कायम किया है, से आग्रह करूंगा कि वह ओबीसी कल्याण के लिए इसका समर्थन करें और सर्वसम्मति से पारित करें।

मराठा आरक्षण पर सही तरीके से नहीे निपटने के लिए फड़नवीस ने ठाकरे को लिया आड़े हाथ

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण से संबंधित कानूनी चुनौतियों से सही तरीके से नहीं निपटने के लिए फड़नवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया।

ठाकरे ने कहा- मराठा आरक्षण बहाल करने के लिए केंद्र को 50 फीसद की सीमा हटानी चाहिए

यह पूछे जाने पर कि ठाकरे ने रविवार को कहा था कि मराठा आरक्षण बहाल करने के लिए केंद्र को आरक्षण पर 50 फीसद की सीमा हटानी चाहिए, फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने कहा कि ठाकरे की मांग और ओबीसी संबंधी विधेयक अलग-अलग चीजें हैं।

Related Articles

Back to top button