बस्तर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर घर तिंरगा कार्यक्रम

रायपुर :  बस्तर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित हर घर तिंरगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बस्तर महेश कश्यप भी शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पार्षदगण एवं समस्त जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर विजय दयाराम के. जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति में टाउन हॉल में किया गया।

    हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान में सांसद, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर ने हस्ताक्षर किए। रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया था उनके विजेताओं का प्रस्तुति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी, अन्य लोगों ने देशभक्ति गीत से कार्यक्रम में प्रस्तुति दी इसके अलावा रायपुर के अनुराग शर्मा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई।

Related Articles

Back to top button