मुख्य समाचारराष्ट्रीय

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 111 विमान खरीदी मामले में ईडी ने भेजा समन

 

दिल्ली। कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे पी.चिदंबरम को ईडी ने समन भेजकर की शुक्रवार को कार्यालय हाजिर होने को कहा है। ईडी ने कांग्रेस सरकार में हुए एयर इंडिया के लिए खरीदी गए 111 विमानों के मामले में समन जारी किया है। समन के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को ईडी के अधिकारी खरीदी में हुई अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ करेंगे।

गौरतलब है ईडी द्वारा दर्ज किए प्रकरण के अनुसार कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान चार विमान खारीदी में अनियमितताओं की गई है। इन खरीदी के पैसे को कहीं और निवेश किए गए। साथ ही विदेशी विमान विनिर्माण कंपनियों को फायदा पहुंचाने के वास्ते सरकारी कंपनियों के लिए 70,000 करोड़ रुपये के 111 विमान खरीदे गए थे। इन आरोपो को लेकर ईडी ने अक्टुबर 2018 में प्रकरर्ण दर्ज किया था। इस खरीदी पर 2011 की केग रिपोर्ट में भी सवाल उठाए गए थे।

Related Articles

Back to top button