मुख्य समाचार

एक्टिंग छोड़ अब ये काम करता है ‘दिया और बाती’ हम का ‘सूरज’, इतने साल के लिए छोड़ा TV

पॉपुलर टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में सूरज राठी का रोल करने वाले एक्टर अनस राशिद इन दिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। करीब 2 साल से उन्होंने किसी भी शो में बतौर लीड एक्टर काम नहीं किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इस समय कहां हैं और क्या काम कर रहे हैं। नहीं न तो चलिए हम आपको बताते हैं। अनस इन दिनों अपने होम टाउन मालेरकोटला (चंडीगढ़) में हैं, जहां वो पारंपरिक तरीके से खेती-किसानी कर रहे हैं। अनस अब रियल लाइफ में किसान बन गए हैं

दीया और बाती हम’ में बने थे हलवाई…
जी हां, दिलचस्प बात ये है कि जिस शो ने उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी दिलाई उसमें वो एक आम इंसान एक हलवाई के रोल में थे। जो मिठाईयां बनाता है। निजी जिंदगी में भी अनस बेहद सिंपल हैं और सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

इतने साल के लिए छोड़ी एक्टिंग…
एक इंटरव्यू में अनस ने अपने गायब होने की वजह बताई। एक्टर ने कहा,”मैं 5 साल के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले चुका हूं, या फिर उससे भी लंबा। मुझे ये नहीं पता कि मैं कब वापसी करूंगा लेकिन जल्द वापसी करने का कोई इरादा नहीं है।” अनस ने कहा, मेरे इस फैसले से परिवार भी खुश है क्योंकि अब वो मुझे रोजाना देख सकते हैं, मैं उनके साथ समय बिता सकता हूं।

एक्टिंग से पहले कई साल की है खेती…
अनस ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे खेती का काम प्रोफेशनली कर रहे हैं और भगवान की कृपा से उनकी फसलें भी अच्छी हो रही हैं। अनस ने लंबे समय तक खेती की है। जब वे एक्टिंग वर्ल्ड में नहीं आए थे तो ट्रेक्टर चलाने सेलेकर खेती से जुड़े बाकी सभी काम करते थे। उन्हें खेती-किसानी बेहद पसंद है। अनस खेतों में ट्रैक्टर चलाने पर सबसे ज्यादा खुशी महसूस करते हैं.

14 साल छोटी लड़की से की है शादी…
38 साल के टीवी एक्टर अनस राशिद ने सितंबर 2017 में 14 साल छोटी हिना इकबाल से शादी की थी। दोनों का निकाह लुधियाना में हुआ था। शादी के दौरान अनस ने एज डिफरेंस को लेकर बात की थी। उनका कहना था- “मैंने हिना से अपनी उम्र के बारे में पूछा था। तो उनका कहना था कि मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, मैं अगर कुल 24 साल की हूं तो क्या हुआ। उल्टा हिना ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं उनसे शादी के लिए तैयार हूं। उनका कहना था कि एज गेप मायने नहीं रखता हैं। उनकी सिस्टर और उनका कहना था कि मैं महज 26 साल का लगता हूं।”

Related Articles

Back to top button