मुख्य समाचार

मोदी नहीं चाहते कि शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह की जीत हो: दिग्विजय

में मतदान के बाद कांग्रेस नेताओं को ईवीएम में धांधली का डर सता रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर ईवीएम मशीन के जरिए जनमत कुचलने की आशंका जताई है. इस बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया और रमन सिंह जीतें. इन नेताओं के पास ईवीएम की चाबी नहीं है. इसकी चाबी मोदी के पास है, इसलिए कांग्रेस बहुमत के साथ चुनाव जीत रही है.

आजतक से खास बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ईवीएम मशीन छोड़ बैलेट पेपर आ गई है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में अमेरिका जैसा विकसित देश राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से कराता है, ऐसे में हम ईवीएम पर कैसे भरोसा करें. वीवीपैट (VVPAT) मशीन आने के बाद हमारा भरोसा कुछ बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के चार महीने पहले आरएसएस के एक नेता ने मुझे बताया था कि वहां आपकी सरकार बन रही है. उसने बताया था कि पंजाब में न बीजेपी रेस में थी, न मोदी, न ही अमित शाह और न ही आरएसएस रेस में थी. वहां मोदी नहीं चाहते थे कि अकाली या आम आदमी पार्टी की सरकार बने, इसलिए कांग्रेस वहां चुनाव जीत गई.

ईवीएम पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश के 70 फीसदी राजनीतिक दलों का ईवीएम पर भरोसा नहीं है. मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान अनूपपुर में जितने वोट थे, उसे अधिक वोट पड़ गए. भोपाल की पुरानी जेल में जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहां आधे घंटे तक बिजली गायब रही, कैमरा बंद रहा. खुरई सागर में 48 घंटे के बाद मशीनें लाई जा रही थी. जब लोगों ने उन मशीनों को घेर लिया तो पता चला उन पर कोई नंबर ही नहीं था.

छत्तीसगढ़ के पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के कमिश्नर को सस्पेंड करने की मांग करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमिश्नर के वोट प्रतिशत के आंकड़े और चुनाव आयोग के आंकड़े में फर्क था. मैं चुनाव आयोग से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या पब्लिसिटी डिपार्टमेंट को अधिकार है कि वह अपने तरीके से वोट प्रतिशत बताए. मैं चाहता हूं कि डिपोर्टमेंट को चुनाव आयोग एक नसीहत दे और कमिश्नर को निलंबित करें.

उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की चौकीदारी करने के लिए कहा है. राज्य निर्वाचन कमिश्नर ने मुझे आश्वस्त किया है कि स्ट्रांग रूम के आस पास सिर्फ केबिल से इंटरनेट कनेक्टिविटी रहेगी, वाईफाई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में बहुमत के साथ जीत का दावा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं, वह जिसे कहेंगे और विधायक जिसे चुनेंगे, वह राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा.

Related Articles

Back to top button