मुख्य समाचार

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर बोला बड़ा हमला, ‘अवैध खनन में लिप्त है पूरा परिवार’

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अवैध रेत उत्खनन को लेकर फिर से सीएम शिवराज की तरफ उंगली उठाई है. उन्होंने सीएम शिवराज और उनके परिवार पर कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया है.

बीते कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने व्यापमं, ईटेंडरिंग, भर्तियों में घोटाले को लेकर शिवराज और उनके परिवार पर खुलकर आरोप लगाए थे. जिसके बाद ट्वीटर पर पूर्व सीएम दिग्गी ने एक कदम पीछे हटते दिख रहे हैं. उन्होंने एक अधिकारी पर बीजेपी समर्थकों द्वारा किए गए हमले को लेकर सीएम शिवराज पर अब ट्वीटर पर हमला बोला है.

पढ़ेंःCM के काफिले पर पथराव मामला, BJP के आरोपों पर बोले अजय सिंह ‘ये चुरहट और कांग्रेस की संस्कृति नहीं’

उन्होने सीएम शिवराज का नाम लिए बगैर कहा कि -‘मामाजी और उनका पूरा परिवार अवैध रेत उत्खनन में लिप्त हैं, तो खनिज अधिकारी की हिम्मत कैसे हो गई जो भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के अध्यक्ष को रोक लिया. क्या मध्यप्रदेश पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी? अधिकारी नाम से आदिवासी लग रहा है क्या उस पर अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम लगाया जाएगा? देखते हैं’.

पढ़ेंःसीएम शिवराज को अजय सिंह का दो टूक जवाब, पीछे से नहीं, सामने से करता हूं वार

दरअसल, उमरिया में भाजयुमों नेता ज्ञानेंद्र सिंह का रेत वाहन रोके जाने को लेकर उनके समर्थकों ने एक अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद बीजेपी नेता पर रेत तस्करी के भी आरोप लग रहे हैं, उसी घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने ये ट्वीट किया है. गौरतलब है बीते दिनों डिंडौरी प्रवास पर दिग्विजय ने सीएम शिवराज और उनके परिवार पर कई घोटालों में लिप्त होने का आरोप लगाया था. उस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज का नाम लेते हुए कोर्ट में मानहानि दायर करने की चुनौती दी थी.

Related Articles

Back to top button