मुख्य समाचार

हनीमून मनाने नहीं बल्कि इस वजह से श्रीलंका गए थे दीपिका-रणवीर

पिछले महीने जब फिल्म सिंबा की सक्सेसफुल रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाथों में हाथ डाले श्रीलंका के लिए रवाना हुए थे। तो सभी को यही लग रहा था कि ये दोनों अपने हनीमून के लिए यहां गए। साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन और 5 जनवरी को दीपिका का बर्थडे सेलिब्रेशन भी इस ट्रिप का हिस्सा था। लेकिन अब करीब 3 हफ्ते बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि ये दोनों दरअसल हनीमून के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से श्रीलंका गए थे।

ये खुलासा हुआ फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के इंस्टाग्राम पोस्ट से। जी हां, सब्या ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं। जिनमें दीपिका भी दिखाई दे रही हैं। ये फोटोज दीपिका की खास सहेली Srila Rao की शादी की है। जिसके लिए दीपिका अपने पति रणवीर के साथ श्रीलंका गई थी।

इन फोटोज में दीपिका कभी अपनी सहेली की इयररिंग्स ठीक करती दिखती तो कभी उनके साथ चिल मूड में नजर आती हैं। ये फोटोज अब तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इन फोटोज में रणवीर कही नजर नहीं आ रहे हैं।

श्रीला ने भी दीपिका की तरह इस शादी में सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा पहना था। इसलिए सब्यसाची ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उसे प्रमोट किया।

बता दें कि दीपिका-रणवीर की एयरपोर्ट फोटोज काफी वायरल हुई थीं। दोनों एक-दूसरे के साथ चिल मूड में हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे।

Related Articles

Back to top button