मुख्य समाचार

दीपावली पर और बढ़ जाएगी सोने की चमक

दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रही बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और ऑटोमोबाइल के साथ सोने-चांदी के भी बढ़िया कारोबार की उम्मीद है। पिछले वर्ष की तुलना में महंगा होने के बावजूद धनतेरस पर सोने की चमक और बढ़ेगी। सराफा कारोबारियों के मुताबिक पर्व के दिन खरीदारी के लिए पहले से आर्डर भी दिए जा रहे हैं।

नवरात्र के बाद अब धनतेरस पर व्यापारियों को सोने-चांदी के अच्छे कारोबार की उम्मीद है। हालांकि इनकी कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में उछाल आया है। पिछले साल धनतेरस पर दस ग्राम सोने की कीमत 29700 रुपये थी जो इस समय 32300 रुपये पहुंच गई है। वहीं चांदी का भाव पिछले वर्ष की तुलना में घटा है। वर्ष 2017 में चांदी 39000 रुपये किलो थी जबकि आजकल 38900 रुपये किलो है।

चांदी के सिक्कों की भी होगी खरीदारी:

धनतेरस पर लोग चांदी के सिक्कों की भी खरीदारी करते हैं। इन दिनों पौने 12 ग्राम चांदी के नए सिक्के की कीमत 550 रुपये है वहीं पुराने सिक्के 850 रुपये में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही चांदी के बिस्किट भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

हीरा भी बिखेरेगा चमक :

सराफा बाजार में हीरे के नग भी अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं। हालांकि इसकी कीमत हीरे की कटिंग, डिजाइन के हिसाब से ही तय होती है। वहीं प्लेटिनम की खरीदारी सामान्यत: कम होती है। जबकि यह सोने के मुकाबले थोड़ा अधिक महंगा होता है।.

खास डिजाइन के लिए दिए जा रहे ऑर्डर:

त्योहार के दिन अपनी पसंद के जेवर पहन सकें इसके लिए महिलाएं पहले से ऑर्डर दे रहीं हैं। दुकानदारों की माने तो इंटरनेट पर ज्वैलरी की डिजाइन देखकर महिलाएं उसकी फोटो लाकर वैसे ही गहने बनाने के लिए आर्डर दे रहीं हैं।.

दीप पर्व पर सराफा कारोबार में 50 से 60 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद है। कारोबारियों के मुताबिक सहालग, नवरात्र और दीपावली के दौरान सोने-चांदी का बढ़िया कारोबार होता है। व्यापारियों के मुताबिक सोना इस समय वर्ष के उच्चतम रेट पर है। इसके बावजूद गहनों की खरीदारी में कमी नहीं आने वाली।.

वर्ष सोना (10 ग्राम) चांदी (किलो में)

2015 26350 रुपये 37800 रुपये

2016 28600 रुपये 37000 रुपये

2017 29700 रुपये 39000 रुपये

2018 32300 रुपये 38900 रुपये

Related Articles

Back to top button