मुख्य समाचार

‘प्रिय मोदीजी, आप बहुत बातें करते हैं…आपकी कथनी और करनी में मेल नहीं’

 

 

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में ‘भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे’ भाजपा उम्मीदवारों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘कर्नाटक के इन मोस्ट वांटेड लोगों के एपिसोड’ के बारे वह कब बोलेंगे. राहुल ने आज ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘प्रिय मोदीजी, आप बहुत बातें करते हैं. समस्या यह है कि आपकी कथनी और करनी में मेल नहीं है.’

Dear Modi ji,

You talk a lot. Problem is, your actions don’t match your words. Here’s a primer on your candidate selection in Karnataka.

It plays like an episode of “Karnataka’s Most Wanted”. #AnswerMaadiModi pic.twitter.com/G97AjBQUgO

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2018

वीडियो का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में उम्मीदवारों के आपके चयन की एक बानगी प्रस्तुत है. यह ‘कर्नाटक के मोस्ट वांटेड’ लोगों के एपिसोड जैसा लगता है.’ राहुल की ओर से पोस्ट वीडियो में रेड्डी बन्धुओं, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा सहित कुल 11 नेताओं का जिक्र किया गया है ‘जिन पर भ्रष्टाचार और अपराध के मामले दर्ज हैं.’ इसमें सवाल किया गया है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इन लोगों को उम्मीदवार बनाये जाने पर बोलेंगे?

Related Articles

Back to top button