मुख्य समाचार

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित कर दी अपनी टीम

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एक बार फिर से बेन स्टोक्स को टीम में जगह नहीं मिली है. स्टोक्स की सुनवाई अदालत में चल रही है. जिसकी वजह से वह एक बार फिर से टेस्ट मैच में नजर नहीं आएंगे. लॉर्ड्स टेस्ट में एक भी गेंद न फेंकने वाले आदिल रशीद को टीम में बरकरार रखा गया है. वहीं मोइन अली और जैमी पोर्टर भी टीम में पहले ही की तरह हैं.

जैसा कि पिछले मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए वे शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें. बहरहाल, आखिरी फैसला पिच की परिस्थितियों को देखकर लिया जाएगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें तीसरे मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने पर हैं. तीसरा मैच शनिवार (18 अगस्त) से शुरू हो रहा है

ईसीबी ने साथ ही कहा कि वह बेन स्टोक्स पर फैसला ब्रिस्टल मामले में सुनवाई के बाद लेगा.

टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरैन, कीटोन जेनिंग्स, ओली पोप, जैमी पोर्टर, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स.

Related Articles

Back to top button