मुख्य समाचार

अजय सिंह ने गठित की कांग्रेस विधायकों की समिति, किसान की मौत का लगाएगी पता

भोपाल। छतरपुर जिले में पिछले दिनों आमरण के अनशन के दौरान किसान की मौत हो गई थी। घटना के बाद सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने किसान मंगल यादव की मौत की जांच के लिए कांग्रेस विधायकों की दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति दो दिनों में अपनी रिपोर्ट अजय सिहं को सौंपेगी।

नेता प्रतिपक्ष ने जांच कमेटी में छतरपुर के राजनगर से विधायक विक्रम सिंह नातीराजा एवं खरगापुर विधानसभा की विधायक चंदा गौर को समिति का सदस्य बनाया है। समिति को12 बिंदुओं पर जांच करने को कहा गया है। जांच के उपरांत समिति 27 जुलाई को अपनी रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष को सौपेंगी। गौरतलब है कि छतरपुर जिले की राजनगर तहसील क्षेत्र के डुमरा गांव में किसानों को बीते साल की सूखा राहत राशि का वितरण किया जाना था। गांव के किसान उम्मीद लगाए थे कि उन्हें राशि जल्दी मिल जाए तो वे फिर से खेतों में बोवनी कर लेंगे।

लंबे इंतजार के बाद 13 जुलाई को गांव में हल्का पटवारी जगदीश अहिरवार ने पहुंचकर ग्रामीणों को सरपंच के माध्यम से सूचना दी कि 14 जुलाई को ग्राम पंचायत डुमरा के भवन में तहसीलदार की मौजूदगी में सूखा राहत की राशि का वितरण होगा। उसके अगले दिन करीब 150 किसान राहत राशि लेने के लिए पहुंच गए, लेकिन यहां शाम तक कोई भी नहीं आया। बाद में पटवारी ने आकर सूचना दी कि राशि का वितरण अब बाद में किया जाएगा। दिनभर से भूखे-प्यासे बैठे किसानों को पटवारी की इस इस हरकत पर आक्रोश फैल गया। उन्होंने उसी समय हड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान तीन दिन तक भूखा-प्यासा रहने के कारण 65 वर्षीय किसान मंगल सिंह यादव की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर उसे एक दिन पहले बुधवार को राजनगर अस्पताल से छतरपुर रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन किसान परिवार के पास इलाज के लिए रूपए न होने पर वे उसे वापस घर ले गए। फिर रात में ही उसकी मौत हो गई। मंगल सिंह तीन एकड़ तमीन का काश्तकार था।

Related Articles

Back to top button