मुख्य समाचार

में कांग्रेस की स्टार प्रचारक, बोलीं- कांग्रेस में हिन्दुत्व की बात करने पर रोक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदलू नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना जारी है. इसी कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है कांग्रेस की स्टार प्रचारक रहीं साध्वी प्रियंका भारती का जिन्होंने बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.

प्रियंका भारती का बीजेपी के साथ जाना कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं माना जा रहा है. प्रियंका भारती ने अब तक कोलारस, मुंगावली और अटेर विधानसभा के उपचुनाव में जोर-शोर से कांग्रेस की स्टार प्रचारक रहते पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया और तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने परचम लहराया. अब वही साध्वी प्रियंका आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने साध्वी प्रियंका भारती को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

‘कांग्रेस हिंदुत्व प्रेमी नहीं’- साध्वी प्रियंका

कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रियंका भारती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी हिंदुत्व वाली पार्टी है. जब तक सांस रहेगी तब तक बीजेपी के साथ रहूंगी. इतना ही नहीं, साध्वी प्रियंका ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि वहां हिंदुत्व की बात नहीं करने दी जाती और जब उन्होंने एक बार राम मंदिर के समर्थन में बात रखी तो उन्हें चुप करा दिया गया.

कांग्रेस ने बताया चुनावी स्टंट

उधर कांग्रेस अपनी स्टार प्रचारक के इस तरह से बीजेपी में शामिल होने पर सवाल खड़े करते हुए इसे चुनावी स्टंट बता रही है. कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका भारती ने निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी की सदस्यता ली है.

साध्वी प्रियंका का विदिशा और आसपास के क्षेत्र में प्रभाव माना जाता है और साध्वी के बड़ी संख्या में अनुयायी भी हैं. लिहाजा प्रियंका के पार्टी में आने से बीजेपी को बड़ी मजबूती मिलने के आसार हैं. प्रियंका एक नेता होने के साथ साथ साध्वी भी हैं, उनके वर्चस्व का बीजेपी भरपूर फायदा उठा सकती है.

Related Articles

Back to top button