मुख्य समाचार

मप्र में कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार को गिराने पर अमादा, विधायक ने दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने के भारतीय जनता पार्टी जितने प्रयास नहीं कर उससे कहीं अधिक कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार ​को गिराने पर अमादा है। दो दिन के ड्रामे के बाद भी कांग्रेसी विधायकों का नाटक समाप्त नहीं हो रहा है। गुरूवार को देर शाम कांग्रेस के मंदसौर जिले के सवासरा विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा देने से कांग्रेस सरकार की मुशकिलें बढ गई है।

गौरतलब है कि मप्र कांग्रेस सरकार में शामिल कांग्रेस के दो और सपा,बसपा के दो विधायक पहले से ही लपाता है। ऐसे में कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग का इसतीफा देना सरकार को परेशानी में ला दिया है। हरदीप सिंह डंग बीतें तीन दिनों से लपाता है। उन पर बीजीपी के संपर्क में रहने का आरोप है। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि कांग्रेस सरकार और आला नेता उनकी उपेक्षा कर रहे है। उनका मंत्री नहीं बनाया अब उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य भी नहीं हो रहे है। यहां तक की भोपाल में ठहराने के लिए भी अच्छे इंतजाम नहीं किए गए। इसलिए वे अपने पद से इस्तीफा दे रहे है। कांग्रेस में चल रही बगावत ​को कांग्रेस सरकार और संगठन के नेता कैसे संभालेंगे या सरकार गिर जाएगी? देखना होगा।

Related Articles

Back to top button