मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल मंच से भाषण दे रहे थे,तभी एक शख्स ने मारा थप्पड़

गुजरात। हाल में ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने उस समय थप्पड़ मार दिया जब वे मंच से चुनावी भाषण दे रहे थे। कार्यकताओं ने उस शख्स को पकड लिया। हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम अभी सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात के सुरेंद्रनगर में एक रैली में भाषण दे रहे थे,तभी एक शख्स चिल्लते हुए मंच पर चढा और पटेल के गाल पर थप्पड़ मार दिया,वहां मौजूद कार्यकताओं ने उस शख्स को पकड कर हार्दिक पटेल से दूर किया इस दौरान उस शख्स की कांग्रेस कार्यकताओं से हाथापाई भी हुई। इस शख्स ने हार्दिक पटेल को क्यों थप्पड़ मारा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि गुरूवार को दिल्ली बीजेपी कार्यलय में प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक सर्जन ने जूता फेंका अब कांग्रेस नेता को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। इस चुनाव में जूता और थप्पड़ की वापसी हो गई है अब स्याही का आना शेष है।

Related Articles

Back to top button