मुख्य समाचारराष्ट्रीय

शेहला रशीद द्वारा सेना को लेकर किए ट्वीट की शिकायत,गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली। जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला रशीद ने सोमवार को दस ट्वीट की भारतीय सेना द्वारा कश्मीर में गलत तारीके से कार्रवाही के दावे किए थे। सेना शेहला रशीद के सभी दावों और आरोपों को खारीज कर दिया है। शेहला रशीद के दावों पर उनके खिलाफ शिकायत की गई और लोग अब उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला रशीद ने अपने ट्वीट में भारतीय सेना द्वारा कश्मीरी लोगों को कई तरह से प्रता​डित करने के आरोप लगाए थे। सेना ने शेहला रशीद के सभी दावो को गलत बताकर खरीज कर दिया और कहा कि कुछ लोग गलत खबर फैलाकर कश्मीर के लोगों को भडका रहे है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ आपराधिक शिकायत की। वकील ने अपनी शिकायत में शेहला रशीद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांगी भी की है। इधर, सोशल मीडिया पर शेहला रशीद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button