मुख्य समाचार

छात्रा के साथ शरारिक सबंध बनाने चाहता था कोच , मोबाइल पर भेजता था अश्लील संदेश

मध्यप्रदेश।  प्रदेश राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय बीयू में एक कोच पर प्रथम वर्ष की छात्रा ने शरारिक सबंध बनाने को लेकर दवाब बनाने का आरोप लगाए है। छात्रा के अनुसार कोच ने छात्रा के मोबाइल पर कई अश्लील संदेश भी भेजें। परेशन होकर छात्रा ने 2 मार्च सोमवार 2020 को फिजिकल एजुकेशन विभाग को शिकायत की। जिसके बाद गेस्ट फैकल्टी कोच को हटा दिया है और विवि ने जांच समिति गठित कर प्रतिवेदन के बाद आगे की कार्रवाही की बात कही है।

बीयू के फिजिकल एजुकेशन विभाग में जनवरी 2020 में गेस्ट फेक्टली क्रिकट कोच सुनील शर्मा को रखा गया था। कुछ दिनों से सुनील शर्मा विभाग के बीएस संकाय के प्रथम वर्ष में पढने वाली छात्रा को उसके मोबाइल पर अश्लील संदेश भेज रहा था। छात्रा ने जब कोच से पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे है थे कोच ने छात्रा से सीधे फिजिकल रेलेशन बनने की बात कही। छात्रा ने जब इंकार किया तो कोच सुनील शर्मा उस पर लगातर फिजिकल रेलेशन बनने का दवाब बनाता रहा। कोच शर्मा ने छात्रा को प्रेक्टिकल में अच्छे नम्बर देने का दिया लालच देकर फिजिकल रेलेशन बनने को भी कहा। जब बात हद से बाहर हो गई तब परेशान छात्रा ने सोमवार को विभाग के डायरेक्टर अखलेश शर्मा को लिखित शिकायत करते हुए उसमें कोच पर आरोप लगाए है। डायरेक्टर शर्मा ने शिकायत मिलने के आधे घंटे बाद ही कोच सुनील शर्मा को हटाने के आदेश जारी कर दिए। इस शिकायत की जानकारी जब विश्विद्यालय प्रशासन को लगी तो प्रभारी कुलसचिव अजीत श्रीवास्तव ने डायरेक्टर अखलेश शर्मा को फिजिकल एजुकेशन विभाग से हटाकर पत्राचार विभाग में अटैच कर दिया। विवि के अनुसार फिजिकल एजुकेशन विभाग डायरेक्टर अखलेश शर्मा ने शिकायत के मिलने के बाद कोच पर कार्यवाही करने में देरी करने पर कार्रवाही की गई है। छात्रा द्वारा क्रिकेट कोच पर लगाए संगीन आरोपों की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है। इस मामले में हटाए गए आरोपी कोच सुनील शर्मा ने आरोपों को निराधार बताया है। वहीं अखलेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने छात्रा की शिकायत मिलते ही कोच को हटाने के आदेश जारी कर दिए थे फिर उन पर कार्रवाही क्यों की गई यह समझ नहीं आ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button