मुख्य समाचार

CM योगी का फतेहपुर दौरा, जोर-शोर से तैयारियों में लगा प्रशासन

फतेहपुर : सीएम योगी 15 सितंबर को फतेहपुर दौरे पर रहेंगे. हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम योगी जिले में कहां-कहां जाएंगे. जिले के हंसनापुर सैनी गांव में उनके लिए एक हैलीपैड बनाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीएम वहीं से पूरे जिले को संबोधित करेंगे.

दरअसल, सीएम योगी 15 सितंबर को फतेहपुर दौरे पर आ रहे हैं, दौरे पर वह जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे. फतेहपुर को अति पिछड़ा जिला घोषित करने के बाद अमृत योजना के अंतर्गत लाया जा रहा है. यही नहीं शहर के विकास के लिए कई योजनांए भी शुरू की जाएंगी.

इस दौरान सीएम योगी जिले में बनने वाले रेल पार्क की भी घोषणा करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर हंसनापुर सैनी गांव में अधिकारियों का तांता लगा हुआ है. गांव की सड़कों को बनाया जा रहा है. यही नहीं सड़कों के गड्ढों को भरा जा रहा है. सीएम योगी के लिए कैंप और बैठक के लिए अस्थायी कैंप बनाया जा रहा है. गांव के प्राथमिक विद्यालय को भी सजाया जा रहा है, जहां श्रम दान किया जाएगा.

सीएम के दौरे से हंसनापुर सैनी गांव की तस्वीर बदल दी गई है. जानकारी के अनुसार सीएम योगी करीब दो घंटे तक गांव में रुकेंगे. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी यहीं से पूरे जिले को संबोधित करेंगे. सीएम के दौरे के कार्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण जिले के ठाकुर युगराज सिंह कॉलेज में भी एक संभावित हैलीपैड बनाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button