मुख्य समाचार

CM योगी का आदेश : मोहर्रम व गणेश चतुर्थी पर हो कड़ी चौकसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर के महीने में आने वाले गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के त्योहार पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने और समय रहते सभी सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को अपने सरकारी आवास से जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए मुख्यमंत्री ने थाना व जिला स्तर पर पीस कमेटी की बैठकें करने के निर्देश दिए।उन्होंने हर स्तर पर सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों से पूजा-पंडालों तथा मोहर्रम से संबंधित ताजियों के स्थानों के आसपास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबंध कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पर्वों और त्योहारों को शांति के साथ मनाए जाने की परंपरा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके लिए जुलूस के मार्गों पर भी सुरक्षा प्रबंध किए जाएं। प्रत्येक पूजा पंडालों व ताजिया जुलूस के आयोजकों से बातचीत कर इन त्योहारों का सफल आयोजन कराया जाए। इन पर्वों और त्योहारों के दौरान किसी भी नई परंपरा को शुरू न होने दिया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, डीजीपी ओपी सिंह, डीजी इंटेलीजेंस भावे कुमार व डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button