मुख्य समाचार

एम्स की धीमी प्रगति पर सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जताई नाराजगी, कहा- शीघ्र पूरा करें न‍िर्माण कार्य

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसका काम जल्द से जल्द काम पूरा कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने खाद कारखाना सहित सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण व शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिए। दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

पीएम मोदी के हाथों होना है श‍िलान्‍यास

एम्स की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से निगरानी कर तेजी से काम कराया जाए। जिलाधिकारी ने एम्स का निरीक्षण भी किया है। एम्स एवं खाद कारखाना का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होना है लेकिन एम्स का कार्य पूरा न हो पाने के कारण प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी तय नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समय से काम पूरा होना चाहिए। अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग का निर्माण अक्टूबर महीने में, गोरखपुर देवरिया मार्ग का निर्माण नवंबर में जबकि गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम दिसंबर में पूरा करने का निर्देश उन्होंने दिया। कार्यदायी संस्थाओं की ओर से बताया गया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, निर्धारित समय से काम पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की विकास कार्यों की समीक्षा

उन्होंने सहजनवां में बन रहे पालिटेक्निक कालेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) एवं जंगल कौडिय़ा में निर्माणाधीन राजकीय डिग्री कालेज का कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए त्योहार मनाए जाएं। मुख्यमंत्री ने बरसात के बाद सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम अभियान चलाकर पूरा करने को कहा। सड़क, नाली से जुड़े अन्य कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल निकासी के लिए दीर्घकालीन योजना पर काम तेज किया जाए। उन्होंने रामगढ़ताल के डिसिल्टङ्क्षरग की परियोजना बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डा. विपिन ताडा, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन स‍िंह, नगर आयुक्त अविनाश स‍िंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

गोड़धोइया नाला की परियोजना पर आगे बढऩे का दिया निर्देश

गोरखपुर : मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला की सफाई की निर्देश दिया। करीब 10 किलोमीटर लंबे नाला को पक्का बनाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव के बारे में जीडीए उपाध्यक्ष की ओर से विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। इस प्रस्ताव को शासन से भी जल्द ही मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। प्राकृतिक नाला गोड़धोइया को पक्का बनाने में करीब 144 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button