मुख्य समाचार
थोड़ी देर में दिल्ली रवाना होंगे सीएम भूपेश बघेल, चिंतन शिविर से पहले सोनिया गांधी की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम बघेल शाम को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर से पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सूरजपुर में अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सूरजपुर के जिला पंचायत सीईओ राहुल देव को हटा दिया। अब उनके स्थान पर लीना कोसम को नया सीईओ बनाया गया है। सोनिया गांधी की बैठक में मुख्य रूप से 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर के एजेंडे पर चर्चा होनी है। इस शिविर में 2023 में होने जा रहे छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा होनी है।