मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री योगी बोले- क्राइम रेट पिछली सरकार से कम, कानून व्यवस्था बेहतर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा स्थगित होने के बाद पत्रकारों से कहा कि विपक्ष के नकारात्मक रवैये के कारण सार्थक चर्चा नहीं हो पा रही है।
योगी ने कहा कि सरकार ने आपराधिक तत्वों को रोकने का काम सख्ती से किया है। क्राइम रेट पिछली सरकार से कम है। पिछली सरकार में हत्या बलात्कार की एफआईआर दर्ज नहीं होती थी। हमारी सरकार में हर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।
योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था पिछले 15 सालों में सबसे बेहतर है। इसका प्रमाण इन्वेस्टर्स समिट है। शीघ्र ही 50 हजार करोड़ निवेश की शुरुआत हम और कर रहे हैं।
बहुत दुखद स्थिति है सदन को चर्चा के लिए चुनने की बजाय अनावश्यक हो हल्ला का माध्यम बनाया जा रहा।
योगी ने कहा कि देवरिया का जो मुद्दा उठाया गया, हमारी सरकार ने कार्यवाही की। 2009 में इसे मान्यता मिली थी तब किसकी सरकार थी किसी से छिपा नहीं।
जून 2017 में हमारी सरकार ने ऐसे सब संस्थान बंद करने अनुदान समाप्त करने का प्रावधान किया था।
हमारी सरकार ने सख्त कार्यवाही की। जिस अधिकारी ने कार्यवाही में थोड़ी भी शिथिलता बरती उस पर कार्यवाही की है। सीबीआई जांच की सिफारिश की। एसपी स्तर की 3 सदस्यीय महिला टीम निगरानी कर रही।
अपने नकारेपन को छिपाने के लिए विधानसभा में महत्वपूर्ण अनुदान मांगों और जनहित के मुद्दों पर चर्चा की बजाय विपक्ष ऐसे मुद्दे उठा रहा जो न्यायाधीन है।
देवरिया के लिए कोई दोषी है तो ये सरकारें दोषी हैं जिन्होंने मान्यता दी थी और अनुदान दिया।
सीएम योगी ने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया था। बजट का बड़ा हिस्सा खर्च हो चुका। आज अनुदान बजट रखा गया।
अटल जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना, बलरामपुर में केजीएमयू में सेटेलाइट सेंटर, डीएबी कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए बजट दिया। डिफेंस कॉरिडोर के लिए अनुदान मांगों में घोषणा की।
बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जहां आर्सेनिक की वजह से पेयजल समस्या है वहां पेयजल की व्यवस्था के लिए व्यवस्था की। ऋण माफी की अंतिम क़िस्त जारी की है।

Related Articles

Back to top button