मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लगवाई कोविड-19 से बचाव के लिए सर्तकता डोज, बोले- खतरा अभी टला नहीं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में कोविड-19 से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज का टीका लगवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश वसियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का सुरक्षा कवच है। सभी लोग निर्धारित मापदंड और गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों को प्रिकाशन डोज लगवानी है, वे डोज अवश्य लगवाएं। सीएम बघेल ने कहा है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें।

संजय गांधी चौक के सुंदरीकरण और डामरीकरण का लोकार्पण

शहर के संजय गांधी चौक का सुंदरीकरण,चौक से लेकर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग को जोड़ने दो लेयर वाली नई डामरीकृत सड़क का लोकार्पण रविवार को महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के साथ किया। डामरीकृत सड़क का निर्माण व विकास जोन क्र. दो के लोक कर्म विभाग ने करवाया है। महापौर और विधायक ने इस मौके पर संजय गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में वार्डपार्षद सुरेश चन्नावार, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष आकाश तिवारी समेत जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय, सहायक अभियंता आशीष शुक्ला, उपअभियंता आशुतोष पाण्डेय समेत अन्य उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता ने नहरपारा सड़क चौड़ीकरण करने महापौर और मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने महापौर एजाज ढेबर, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया को पत्र लिखकर नहरपारा की संकरी सड़क का चौड़ीकरण कराने कहा है। राजेंद्र तिवारी ने लिखे गए पत्र में कहा है कि मौदहापारा से स्टेशन रोड नहरपारा की ओर जाने वाली संकरी सड़क में दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात जाम होना आम है। संजय गांधी चौक के पास तीन-चार मकानों के कारण यह सड़क पूरी तरह से संकरा हो जाता है। इससे आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्ना हो रही है। इससे स्थानीय रहवासियों के साथ सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी दिक्कते हो रही है। लिहाजा इस गंभीर समस्या से रहवासियों को निजात दिलाने सड़क चौड़ीकरण करना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button