छत्तीसगढ़ : लोकसुराज के जरिए क्या फिर से चुनाव जीतेगी BJP
बिलासपुर। साल 2018 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। जनता तीनों पार्टियों में से किसी एक पार्टी को सत्ता में लाएगी और अपनी सरकार का चुनेगी। लिहाजा बीजेपी सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी अभियान लोकसुराज के जरिए जन-जन तक पहुंचने की शुरुआत कर दी है। जिसकी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ असल में जनता तक पहुंचा है या नहीं इसे जानने के लिए ने लोक सुराज अभियान 12 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में आवेदन प्राप्ति हेतु 12, 13 एवं 14 जनवरी को, दूसरे चरण में आवेदनों के निराकरण हेतु 15 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक तथा तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन 12 मार्च से 31 मार्च 2018 तक होगा।
कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश
इस अभियान के सुचारू आयोजन हेतु बिलसपुर कलेक्टर पी. दयानंद ने बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। लोक सुराज अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी होंगे।
हर स्तर पर नियुक्त किए गए अधिकारी
विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। कलेक्टर ने हर क्लस्टर स्तर पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में आवेदन संकलन के लिए, जनपद पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों के कार्यालयों में आवेदन संकलन के निर्देश दिए।
कार्यालयों में रखी जाएगी समाधान पेटी
साथ ही अलग-अलग कार्यालयों में भी समाधान पेटी रखी जायेगी। जहां समस्याओं या शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा कर सकते हैं। समाधान पेटी को आकर्षक बनाने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को सुझाव देने कहा। आवेदन संकलन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किए जाएंगे। एक आवेदन में केवल एक मांग या एक शिकायत कर सकेंगे।
संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजी जाएंगी शिकायतें
आवेदन संकलन के बाद जनपद स्तर पर उनकी छटाई होगी तथा शिकायतें ऑनलाइन एन्ट्री कर संबंधित विभागों को भेजी जाएंगी। आवेदन सही विभाग तक पहुंचे, ये जिम्मेदारी एसडीएम और सीईओ की होगी। आवेदन एन्ट्री के लिए कम्प्यूटर की व्यवस्था, ऑपरेटरों की ट्रेनिंग, इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवेदनों का निराकरण 15 जनवरी से 11 मार्च तक किया जाएगा।
लोकसुराज के दौरान नहीं मिलेगी छुट्टी
कलेक्टर ने कहा कि लोक सुराज अभियान को देखते हुए किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश नहीं मिलेगा। विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।