मुख्य समाचार
सीबीआई ने तत्काल प्रभाव से 19 अधिकारियों के तबादलें किए
ब्रकिंग न्यूज। सीबीआई ने गुरूवर को 19 अधिकारियों के तबादलें किए है। इस अशय के आदेश जारी हो गए। है जारी आदेश के अनुसार दो डीआईजी, 14 पुलिस अधीक्षकों और तीन अतिरिक्त एसपी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। इस साल की शुरूआत में सीबीआई ने बडे स्तर पर तबदले किए है।