मुख्य समाचारव्यवसाय

Buy or Sell Zomato: आधे से कम दाम पर मिल रहे जोमैटो के शेयर, एक साल में 52 फीसद लुढ़का

Buy, Hold or Sell Zomato Shares : पिछले एक साल में 52 फीसद से अधिक टूटने के बावजूद एक्सपर्ट अभी जोमैटो को लेकर बुलिश हैं। कुल 23 विश्लेषकों में से 8 इस स्टॉक में तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
Buy or Sell Zomato: आधे से कम दाम पर मिल रहे जोमैटो के शेयर, एक साल में 52 फीसद लुढ़का

ऑन लाइन ऑर्डर पर फूड मुहैया कराने वाली कंपनी जोमैटो के शेयरों ने अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। पिछले एक साल में इसके भाव आधे से भी कम हो गए हैं। हालांकि, शुक्रवार को जोमैटो 1.29 फीसद ऊपर 63 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का लो 40.60 रुपये और हाई 169 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह 106 रुपये सस्ता है।

पिछले एक साल में 52 फीसद से अधिक टूटने के बावजूद एक्सपर्ट अभी जोमैटो को लेकर बुलिश हैं। कुल 23 विश्लेषकों में से 8 इस स्टॉक में तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 9 विश्लेषक अभी इसे Buy रेटिंग दे रहे हैं। जिन लोगों के पास अभी यह स्टॉक है, उनके लिए 4 एक्स्पर्ट्स होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। जबकि दो बेचकर निकल जाने को कह रहे हैं।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि सितंबर 2022 तिमाही में जोमैटो का घाटा 149.20 करोड़ रुपये रह सकता है, जो कि जून 2022 तिमाही में 185.70 करोड़ रुपये और एक साल पहले की समान अवधि में 435.10 करोड़ रुपये था।

Related Articles

Back to top button