मुख्य समाचारराष्ट्रीय

BUDGET 2019: पढिए वित्त मंत्री का बजट भाषण…क्या किया है इस सरकार ने आपके लिए…बजट में

शुक्रवार 1 फरवरी 2019 को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सदन में अंतरिम बजट पेश किया। इससे पहले उन्होंने बजट भाषण दिया। उनके भाषण के मुख्य अंश पढिए….

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 में मनरेगा के लिए 60,000 करोड़ रुपये आबंटित किए गए है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो मनरेगा को और रकम आबंटित की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि सस्ते अनाज के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये और पीएम सड़क योजना के लिए 90 हजार करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है।

अब तक सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 1.53 घर बनाएं है। साल 2014 तक देश के 2.5 करोड़ घर बिना बिजली के थे। देश में 143 करोड़ एलईडी बांटे गए है। अब तक 10 लाख लोगों ने आयुष्यमान योजना का फायदा लिया है।

वित्त मंत्री ने एलान किया कि देश का 22वां एम्स हरियाणा में बनाय़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सबको बिजली कनेक्शन देना का लक्ष्य है।

वित्त मंत्री ने बताया कि किसानों को 6000 की सालाना डायरेक्ट इनकम योजना का फायदा 2 हेक्टेयर जमीनवाले किसानों को मिलेगा। इस योजना से देश के 12 करोड़ किसानो को फायदा होगा। बजट में किसान सम्मान निधि योजना के लिए 75000 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। पशु-पालन के लिए किसानों को किसान क्रेडिट पर 2 फीसदी ब्याज छूट मिलेगी। इसके लिए आपादा नुकसान पर 5 फीसदी ब्याज छूट मिलेगी। किसी मजदूर की अचानक मौत पर 6 लाख रुपये के मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है।

वित्त मंत्री ने श्रमिकों के लिए श्रमयोगी मानधन योजना का एलान किया है। इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। श्रमयोगी मानधन से 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा। योजना में शामिल लोगों को 100 रुपये हर महीने देना होगा। श्रमयोगी मानधन में 15000 रुपये महीने तक की आय वाले लोग शामिल हो सकेंगे।

वित्त मंत्री ने मेगा पेंशन स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये आबंटित करने का एलान किया है। जिसके तहत 60 वर्ष बाद रिटायर होने पर 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी।

इस बजट में 3 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट का प्रावधान किया गया है। एयरफोर्स और नेवी के लिए विशेष भर्ते की भी घोषणा की गई है।

वित्त मंत्री ने एसएमई सेक्टर के लिए अहम एलान करते हुए कहा कि एसएमई के लिए ब्याज में 2 फीसदी छूट की घोषणा की है।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में कोई भी रेलवे कॉशिंग मानवरहित नहीं है। पूर्वोत्तर के लिए कंटेनर कार्गो योजना शुरु की गई है। रेलवे का ऑपरेटिंग रेश्यों 96.2 फीसदी है। वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2020 के लिए रेलवे हेतु 64587 करोड़ रुपये के बजट आबंटन की भी घोषणा की है।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने देश में अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल विलेज बनाने का एलान किया है। इसके अलावा फिल्म शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस का भी एलान किया गया है। वित्त मंत्री ने देश के कर प्रणाली पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में डायरेक्ट टैक्स वसूली को आसान बनाया गया है। आगे से आईटी एसेसमेंट और स्क्रूटनी को ऑनलाइन बनाया जायेगा।

देश में कर दाताओं की संख्या 80 फीसदी तक बढ़ी है। टैक्स से मिली रकम को गरीबों के विकास में लगाया जा रहा है। कर व्यवस्था के सरलीकरण पर जोर देते हुए एफएम ने कहा कि 99.45 फीसदी रिटर्न बिना स्क्रूटनी के पास हुए है। इस साल 12 लाख करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर की वसूली हुई है। आगे से सभी टैक्स विवाद ऑनलाइन सुलझाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा देश में जीएसटी कलेक्शन 57 करोड़ रुपये प्रति माह रहा है। 5 साल में भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है। साल 2030 तक भारत को 10 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक्ल व्हीकल को विशेष बढ़ावा दिया जायेगा।

काले धन पर पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार कालाधन खत्म करके ही दम लेगी। नोटबंदी से अब तक 1.36 लाख करोड़ रुपये का कालाधन वापस आया है।

Related Articles

Back to top button