मुख्य समाचार
ब्राजील: कैंपीनास शहर के कैथेड्रल में शूटिंग, पांच की मौत
ब्राजील के कैंपीनास शहर के एक कैथेड्रल में एक बंदूकधारी की ओर से मंगलवार को की गई गोलीबारी में कम से कम पांच श्रद्धालु मारे गए। हमले के बाद में हमलावर ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ने कैथेड्रल के भीतर एक .38 बोर की एक पिस्तौल से गोलियां चलाईं जिसमें कई लोग जख्मी हुए। गोलीबारी का मकसद और बंदूकधारी की पहचान का अभी पता नहीं चल सका है।