मुख्य समाचार

काला हिरण शिकार केस: 20 साल बाद हुई थी 5 साल की सजा, 2 दिन में मिली जमानत; रिहा हुए

काला हिरण शिकार मामले के दोषी बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जोधपुर की सेशंस कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें यहां की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। सेशन जज (रूरल) रविंद्र कुमार जोशी ने 3 बजे 25-25 हजार के मुचलके पर सलमान को सशर्त जमानत दी।खबर सुनते ही कोर्ट के बाहर खड़े सलमान के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जोधपुर जेल से सलमान करीब साढ़े पांच बजे रिहा हुए और एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए और शाम करीब 7.30 बजे मुंबई पहुंचे। शनिवार सलमान को जमानत मिलते ही जोधपुर से लेकर मुंबई तक फैंस ने जमकर आतिशबाजियां की और मिठाई बांटी

विश्नोई समाज के वकील महीपाल विश्नोई ने बताया, “सलमान खान को 25-25 हजार के दो मुचलके भरने के ऑर्डर कोर्ट ने दिए हैं। वे अदालत की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते हैं। उन्हें 7 मई को खुद अदालत के सामने पेश होना होगा।”

Related Articles

Back to top button