फिर बदली तस्वीर, हरियाणा में बीजेपी की सीटें 39, कांग्रेस 31 सीट पर आगे
हरियाणा में तस्वीर पल पल बदल रही हैं कुछ देर पहले तक बीजेपी बहुमत के अंकांडे से दूर दिखाई दे रही थी,लेकिन अब नजदीक आती दिखाई दे रही है। इस समय ताजें अकांडों के अनुसार बीजेपी 39 सीट पर जीत रही है वहीं कांग्रेस 31 सीट पर जीतने की तरफ बढ रही है। हरियाणा में सीटों के नंबर का खेल बडा दिलचस्प बना हुआ हुआ है। अगर बीजेपी बहुमत के अकांडे को छु लेती है तो कांग्रेस के हाथ से सत्ता की थाली मुंह तक आकर निकल जाएगी। वहीं अभी भी जेजेपी को उम्मीद है कि सत्ता की चाबी उसके ही हाथ रहेगी। इसी कई बडे दिग्गज नेताओं के हारने की खबरें है जैसे महाराष्ट्र में बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे हार गई है। वहीं हरियाणा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला 54 वोट से चुनाव हार गए है। इसके अलावा भी कई बडे नेता चुनाव हारे है। इधर हरियाएाा में सरकार बनाने को लेकर सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बातचीत हुई है। जबकि बीजेपी ने भी प्रवक्ताओं को कहा हैं टीवी डिबेट में जेजेपी पर हमले ना करते हुए सिर्फ कांग्रेस पर हमला करने का आदेश दिया है। जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी कार्यकारणी की बैठक बुलाई है। इसमें किसकों समर्थन देकर सरकार में शामिल होने न होने पर निर्णय होगा।