मुख्य समाचार

सीएए पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी बीजेपी: अमित शाह

दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट पर बीजेपी अब एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी,यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के पक्ष में राजस्थान के जोधपुर में आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि सीएए पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सभी विपक्षी नेताओं को जितनी अफवाह फैलाना है वो फैला ले। इस कानून पर अब बीजेपी सरकार पीछे हटने वाली नहीं है। मंत्री शाह ने कहा​ कि राहुल गांधी चाहे तो सीएए पर उनसे बहस कर सकते है। उनको कानून पढने में परेशानी है तो उनके लिए इटली भाषा में ट्रांसलेशन करवा कर दिया जा सकता है। गृह मंत्री ने केजरीवाल,ममता बर्नेजी,अखलेश यादव,मायावती को भी आडे हाथों लिया उन्होंने इस सबकों को चैलेंज किया कि यह बताए कि इस कानून से कैसे अल्पसंख्यक को नुकसान हो रहा है?

-इस नंबर पर फोन कर करें सीएए का समर्थन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि 8866288662 नंबर पर मिसकॉल कर सीएए का समर्थन करें। उन्होंने बताया कि बीजेपी देश में सीएए को लेकर जनजागरण अभियान शुरू किया।

Related Articles

Back to top button