मुख्य समाचार

बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर लापता !

— दिल्ली में लापता होने के लगे पोस्टर

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर लापता! उनके लापता होने के पोस्टर दिल्ली मे हर जगह लगाए गए है। पोस्टर में गौतम के लापता होने की जानकारी दी गई । इस पोस्टर से क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर पर नई बहस छिड गई है।
दिल्ली में लगे पोस्टर के ऊपर हिस्से बडे अक्षरों में लापता और गौतम गंभीर की तस्वीर के ठीक नीचे ‘क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।’लिखा हुआ है।
यह पोस्टर उस घटना के बाद लगाए गए जिसमें दिल्ली के प्रदूषण पर 15 नवंबर को संसदीय कमिटी की बैठक में शामिल होने के बजाए बीजेपी सांसद गौतम गंभीर इंदौर में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए मैच में कमेंट्री कर रहे थे औा उससे पहले इंदौर पोहा जलेबी का खा रहे थे,उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वासरल हुईं। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। उस समय गंभीर ने कहा था कि अगर उन्हें गाली देने से दिल्ली में प्रदूषण कम होता है तो उन्हें खूब गाली दी जाए।

Related Articles

Back to top button