मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका

लोकसभा चुनाव 2019 में माना जा रहा था कि जूता ट्रेंड से बाहर हो गया। इस बार जुता ​सुर्खियों में नहीं रहेगा,लेकिन वुनाव के दूसरे चरण मतदान के दिन गुरूवार 18 अप्रैल 2019 को जूता ट्रेंड में आ ही गया। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जुता फेंका गया। जूता फेंकने वाले अभी यह नहीं बताया कि उसने नेता जी को जूता फेंक कर क्यों मारा है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर और भूपेंद्र यादव को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। जब वे पत्रकारों को जानाकरी दे रहे थे,तभी भीड में मौजूद एक आदमी ने तेजी से भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक कर मारा। घटना के तत्काल बाद जूता फेंकने वाले आदमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसका नाम शक्ति भागर्व बताया जा रहा है। जूता फेंकने की घटना क बाद भी बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव बिना नारजगी जाताए पत्रकारों के सवालो के जबाव देतें रहें।

गौतलब है कि इससे पहले भी कई नेताओं पर जूता और स्याही से हमला बोला गया ​है। जिसकी वजह से कई पत्रकार वर्ताओं में पत्रकारो का भी जूता प​हनकर आने पर पंबदी लगा दी गई थी।

Related Articles

Back to top button