मुख्य समाचार
बिलासपुर : OHE वायर टूटने से ट्रेन यातायात 2 घंटे बाधित
बिलासपुर। पेंड्रारोड स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटने से ट्रेनों का आवागमन 2 घंटे तक बाधित रहा। ओएचई वायर में पिंटो के टकराने से ये स्थिति बनीं।
मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्रारोड स्टेशन से करीब 22 किलोमीटर दूर खोडरी स्टेशन के पास एक पोल पर ओएचई वायर में पिंटो टकरा गया। इससे पूरी लाइन में बिजली प्रभावित हो गई और ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है। यहां लाइन खराब होने से कई ट्रेनें पास के स्टेशनों पर ही खड़ी रहीं। रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें पेंड्रारोड स्टेशन पर ही खड़ी रही और यात्री परेशान हुए। रेलवे के इंजीनियरों ने करीब 2 घंटे बाद तकनीकी खामी में सुधार कर रेल यातायात बहाल किया।