मुख्य समाचार

Bihar board 10th result 2018 : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज शाम 4:30 बजे जारी होगा, biharboard.online पर देख सकेंगे रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड (bseb) के मैट्रिक का रिजल्ट आज शाम 4:30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे। परीक्षाफल समिति की वेबसाइट www.biharboardonline.in, biharboard.online एवं biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की सबसे तेज अपडेट आप हमारी वेबसाइट लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम के ‘बोर्ड रिजल्ट्स’ पेज और ‘करियर’ पेज पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

यह रिजल्ट पहले 26 जून को सुबह 11 बजे जारी किए जाने थे, लेकिन सोमवार को बोर्ड की ओर से सूचना दी गई कि अब मैट्रिक परीक्षा 2018 के रिजल्ट सुबह 11 बजे की बजाय शाम 4:30 बजे जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड की ओर से सूचना दी गई कि दिनांक 26.06.2018 को अपराह्न 04:30 बजे समिति सभागार में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर आर०के०महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे।

पिछले साल से इस साल रिजल्ट बेहतर होने की उम्मीद है। वर्ष 2017 में 50.12 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 21.21 और छात्रों का 28.91रहा था। इस बार 1,426 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। इसमें 8 लाख 91 हजार 243 छात्र और 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं। 2017 में रिजल्ट 22 जून को जारी हुआ था। उससे पहले 2016 में 31 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button