मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय
इंदौर में होटल में लगी आग, जलकर खाक हुआ होटल

मध्यप्रदेश। इंदौर में सोमवार की सुबह विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट होटल में आग लग गई । जिससे पूरा होटल जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में जनहानि होने की खबर नहीं है। होटल में लगी इतनी भयानक थी लगी कई किलोमिटर दूर से आग की लपटे दिखाई दे रही थी। आसपास के इलाके में धुआ लोगों के घरों में घुस गया। होटल के भीतर फंसे लोगों को अग्निशमन दल और लोगों ने मिलकर निकाला। होटल के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। काफी देर बाद आग पर काबू पाया ज सका। स्थानिय लोगों के अनुसार होटल में 25 कमरे थे ओर सभी जल गए हैं। होटल में कुछ भी नहीं बचा है। पुलिस के अनुसार होटल में आग क्यों लगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।