मुख्य समाचारराष्ट्रीय
भारती एयरटेल को 2,866 करोड़ रुपये का घाटा
दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2018—19 की पहली तिमाही में कंपनी को 97 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसकी आय में इजाफा हुआ है।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल वित्तल का कहना है कि इस अकांडे कंपनी पर बहुत अधिक असर नहीं करते है कंपनी अपने ग्राहकों को बहुत बेहतर सेवाएं दे रही और आगे भी नए प्लान और सर्विस से ग्राहको का ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि इसी साल हाल ही में टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जिओ ने भारती एयरटेल को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।