मुख्य समाचारराष्ट्रीय

राहुल गांधी को मानहानि के मामले में जमानत

 

मुबंई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में 15 हजार के मुचलके पर कोर्ट ने जमानत दी है। राहुल गांधी की जमानत पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने दी है। यह मामला साल 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में मानहानि का है।

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस की सजिश और विचारधारा का नतीजा बताया था, इस बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता ध्रुतिमन जोशी ने मानहानि का प्रकरण दायर किया था। ध्रुतिमन जोशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के ठीक बाद ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हत्या के पीछे बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को दोषी बताया था। ध्रुतिमन जोशी ने इस ममाले में सोनिया गांधी और सीताराम येचुरी पर भी प्रकरण दर्ज कराने कोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।

Related Articles

Back to top button