मुख्य समाचार

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अब नेता बनी,बीजेपी का थामा रैकेट

दिल्ली। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अब नेता बनी गई है। उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है और अब वह बीजेपी का प्रचार करेगी। साइना की बडी बहन भी बीजेपी में शामिल हुई है। बीजेपी में शामिल होने पर साइना नेहवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से बहुत प्रभवित है। उनको पीएम मोदी से प्ररेणा मिलती है। गौरतलब है कि चुनावों के दौरान बीजेपी कई खिलाडी,फिल्मी सितारों को पार्टी की सदस्यता देकर उन्हें प्रचार या मैदान में उतारती रही है। लेकिन दिल्ली में चुनाव में अब इस तरह से किसी को सदस्यता नहीं दी गई तो ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी दिल्ली में ऐसा नहीं करेगी लेकिन बुधवार को यह साफ हो गया कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में जीत के लिए हर चाल चलेगी।

Related Articles

Back to top button